द एचडी न्यूज डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है. पूरे देश में भाजपा स्थापना दिवस मना रही है. बिहार स्थित पटना प्रदेश कार्यालय में भी स्थापना दिवस मनाया गया है. पार्टी के तमाम बड़े नेता इस कार्यक्रम में मौजूद थे. इस बीच बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता की. मंत्री ने कहा कि सम्राट अशोक जयंती समारोह आठ अप्रैल को पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल में मनायी जाएगी. पूरे बिहार से 25 हजार बीजेपी के कार्यकर्ता जुटेंगे.
सम्राट चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित प्रदेश के तमाम नेता मौजूद रहेंगे. यातायात और सुरक्षा व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा देखेगी. बापू सभागार और गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था होगी. कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था है. साथ ही बाहर से आने वालों के लिए रहने की भी व्यवस्था है. प्रचार-प्रसार हेतु 11 रथ बिहार में घूम रहा है.
उन्होंने कहा कि 2017 से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. कोरोना की वजह से बीच में कार्यक्रम नहीं हो पाया. पूरे बिहार के सभी नगर निकाय में सम्राट अशोक बनवाने की शुरुआत तत्कालीन नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने की थी. जिसे वर्तमान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद आगे बढ़ा रहे हैं. सम्राट अशोक की जयंती पर बिहार में राजकीय अवकाश घोषित किया गया है. यह कार्यक्रम पूरे बिहार का है. भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जो पूरे बिहार में यह कार्यक्रम कर रही है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट