द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर है. पंचायत वार्ड सचिव संघ का पटना में प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं. पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा भी है. बिहार पंचायत वार्ड सचिव संघ पर कार्रवाई की है. पुलिस समझाती रही लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी जिद पर अड़े थे. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन से पानी छोड़ा गया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. गांधी मैदान में पुलिस ने बल प्रयोग किया.
आपको बता दें कि वार्ड सचिव सेवा स्थाई एवं सामान्य मानदेय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. बिहार में 1,14,691 वार्ड सचिव कार्यरत है. चार साल से मानदेय नहीं मिलने पर आंदोलन कर रहे हैं. भारी संख्या में पंचायत वार्ड सचिव संघ के लोग पटना की सड़कों पर प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं. भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है.
पिछले चार सालों से पंचायत वार्ड सचिव का मानदेय सरकार ने नहीं दिया है. मानदेय नहीं मिलने से पंचायत वार्ड सचिव नाराज हैं. विधानसभा मार्च के लिए गांधी मैदान में भारी संख्या में पंचायत वार्ड सचिव पहुंचे. पुलिस प्रशासन ने गांधी मैदान में ताला बंद कर पंचायत सचिव को आगे बढ़ने से रोका है. बिहार सरकार के खिलाफ विधानसभा मार्च को लेकर पंचायत वार्ड सचिव नारेबाजी कर रहे हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया है. कई प्रदर्शनकारी घायल भी हुए हैं जिसमें महिला भी शामिल हैं.
प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मियों को भी लगी चोट
भीड़ को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया गया. इसके बाद जेपी गोलंबर के पास प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया. काफी देर तक पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक हुई. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है. वहीं कुछ प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं. बता दें कि पंचायत वार्ड सचिव मानदेय नहीं मिलने से नाराज हैं. इनका कहना है कि चार साल से काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट