मुंगेर : जिले में एक बार फिर अवैध बालू से वैध निर्माण का मामला सामने आया है. इस बार ये मामला सदर प्रखंड के इलाके में बन रहे पंचायत सरकार भवन का है. मुंगेर के सदर प्रखंड स्थित नौआगढ़ी उत्तरी पंचायत में अवैध गंगा बालू से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य हो रहा है. इस पंचायत सरकार भवन का निर्माण एक करोड़ 22 लाख 63 हजार 207 रुपए की लागत से किया जा रहा है, इसमें 10-12 कमरे और एक हॉल होगा. इसका शिलान्यास प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा मिश्रा ने किया. कार्य प्रारंभ 18 अगस्त 2020 से किया गया है और इसे 12 माह में पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

इस भवन का निर्माण ग्राम पंचायत के द्वारा करवाया जा रहा है और संवेदक खुद पंचायत सचिव शंभु शरण सिंह है. इस मामले में साइड इंचार्ज की माने तो इस योजना में मुखिया के कहने पर ही भवन के तरी में गंगा बालू या मिट्टी भरने का आदेश मिला है. जबकि खनन विभाग द्वारा गंगा के बालू के खनन पर रोक लगा हुआ है. बावजूद इस के जिले में गंगा में अवैध मिट्टी कि कटाई एवं बालू का खनन माफिया द्वारा धरल्ले से किया जा रहा है. जब इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने इस मामले में जांच कर दोषियों पर कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है.

मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट