BANKA: बांका के अमरपुर भदरिया पंचायत के गंगापुर गढैल गांव में बुधवार को लगभग दस लाख रूपया से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का पंचायत की मुखिया निधी नेहा द्वारा उद्घाटन किया गया। जिसमें बीडीओ प्रतीक राज, सीओ वत्सांक कुमार, मनरेगा पीओ मनोहर लाल,सीडीपीओ सुशीला धान, बीपीआरओ प्रेमशीला सहित अन्य थे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र काफी सुसज्जित तरीके से निर्माण किया गया है। जिसमें बच्चों के बैठने, पाकशाला, तथा बच्चों के खेलने को लेकर ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। कहा कि पंचायत के अन्य गांव में भी आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जायेगा। इसके अलावा अन्य विकास का कार्य भी सही मानक को ध्यान में रखते हुए कराया जा रहा है।
वहीं पीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र मनरेगा एवं बाल विकास परियोजना के संयुक्त मद से निर्माण कराया गया है। इससे केंद्र पर आने वाले बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इस अवसर पर प्रशांत कापरी, सुमन कुमार, सुरेंद्र शर्मा, पंकज कुमार,विनय पंजियारा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट