द एचडी न्यूज डेस्क : आज बुधवार को बिहार पंचायत चुनाव का दूसरा चरण है. इसमें 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान होंगे. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके इसके लिए पुलिस-प्रशासन देर रात से ही अलर्ट है. बुधवार की सुबह से मतदान केंद्रों पर चहल पहल दिखने लगी. सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. दूसरे चरण के मतदान के दौरान आरा के पीरो प्रखंड में सुबह-सुबह महिला वोटरों में उत्साह दिखा रहा है.
आपको बता दें कि बिहार के भोजपुर से एक बुरी खबर सामने आई है. आरा की लहठान पंचायत के पिटरों गांव में बूथ संख्या-170 पर लाइन में खड़े मतदाता की हार्ट अटैक से मौत हो गई. उसकी पहचान पिटरों गांव के वार्ड नंबर-9 निवासी रामेश्वर महतो के रूप में की गई है. वहीं आरा की कटरिया पंचायत के छछूडिह गांव में बूथ संख्या-158 के पीठासीन पदाधिकारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बुजुर्ग महिला मतदाता को वोटिंग रूम में बताने के दौरान यह कार्रवाई की गई है.
दरअसल, आरा के पीरो बूथ नंबर 113 पर ईवीएम खराब होने के डेढ़ घंटे बाद भी दूसरी ईवीएम नहीं पहुंचने पर वोट देने पहुंचीं महिलाएं घर लौट रहीं. आरा के पीरो प्रखंड की तिलाठ पंचायत के मोहन टोला, बूथ संख्या 111 पर ईवीएम खराब. 52 मिनट से वोटिंग बंद है. पीरो में राजकीय मध्य विद्यालय तिलाठ बूथ संख्या 112,114 पर दो मुखिया प्रत्याशी आपस में भिड़े. हंगामे की वजह से मतदान कराने में देरी हुई. पुलिस के सामने ही हंगामा हुआ है. पीरो प्रखंड की तिलाठ पंचायत में चुनाव हो रहा है.