गोपालगंज : जिले की फुलवरिया पंचायत का एक दौर था जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का नाम जिसके साथ जुड़ जाता था, उसके साथ जीत खुद ब खुद चली जाती थी, लेकिन आज पंचायत चुनाव में उनके परिवार को गांव के अंदर ही झटका लग गया. खबर लालू के पैतृक गांव फुलवरिया से है. फुलवरिया पंचायत में मुखिया पद के लिए चुनाव में उतरी लालू परिवार की पौत्र वधू को सावित्री देवी को हार का सामना करना पड़ा है.
दरअसल, पंचायत चुनाव के छठे चरण में फुलवरिया पंचायत में वोटिंग हुई थी. बीते शनिवार को मतगणना का काम भी पूरा हो गया. यहां फुलवरिया पंचायत से लालू यादव के बड़े भाई मगरू यादव की पौत्र वधू सावित्री देवी मुखिया पद की उम्मीदवार थीं. सावित्री देवी न केवल चुनाव हार गई बल्कि वह चौथे नंबर पर रहीं.
अल्ताफ हुसैन को मिली मुखिया पद से जीत
फुलवरिया पंचायत से मुखिया पद के लिए अल्ताफ हुसैन में जीत हासिल की है. अल्ताफ हुसैन को 1765 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर 1331 मत लेकर जटाशंकर सिंह रहे. वहीं तीसरे नंबर पर 808 वोट के साथ अनवर हुसैन अंसारी रहे. जबकि लालू परिवार की पौत्र बहू सावित्री देवी को केवल 705 वोट मिले.
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव का पैतृक गांव फुलवरिया है. वह बिहार के मुख्यमंत्री रहे या फिर केंद्र में रेल मंत्री लालू अपने गांव को कभी नहीं भूले. लालू यादव कुल छह भाई हैं. मंगरु यादव लालू यादव के बड़े भाई हैं. मंगरु यादव के पोते सुदीश यादव की पत्नी सावित्री देवी मुखिया पद के लिए उम्मीदवार बनी थीं. पंचायत चुनाव के छठे चरण में फुलवरिया पंचायत के अंदर वोटिंग हुई और शनिवार को चुनाव नतीजे भी सामने आ गए. इसी चुनाव में अल्ताफ हुसैन ने जीत हासिल की.