रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित झारखंड कैबिनेट की बैठक में झारखंड पंचायत चुनाव 2022 को मंजूरी दे दी गई है. सरकार ने तय कर लिया है झारखंड में आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. लंबे समय से लोग पंचायत चुनाव की प्रतीक्षा कर रहे थे. कैबिनेट ने तय किया है कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा खत्म होने के बाद झारखंड में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव से एक महीना पहले सरकार चुनाव कार्यक्रम जारी कर देगी.
अप्रैल-मई में संपन्न हो जाएंगे पंचायत चुनाव
मालूम हो कि चुनाव लंबे समय से झारखंड में नहीं हो पा रहा था. कोरोना काल में पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो गया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने पंचायतों के कार्यकाल को आगे बढ़ा दिया था. जानकारी के मुताबिक दो बार पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाया जा चुका है. आज की कैबिनेट बैठक के बाद अब यह साफ हो गया है आने वाले अप्रैल-मई के महीने में पंचायत चुनाव संपन्न हो जाएंगे. मालूम हो कि झारखंड में करीब 4000 पंचायतें हैं जिनमें चुनाव कराया जाना है.
मुख्यमंत्री ने पंचायत चुनाव को दी हरी झंडी
बुधवार को एक कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा था पंचायत चुनाव कराना राज्य सरकार के ऊपर निर्भर करता है. उनकी तरफ से सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं. राज्य सरकार जब चाहे चुनाव करा सकती है. राज्य निर्वाचन आयोग के इस बयान के ठीक दूसरे दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक में पंचायत चुनाव को हरी झंडी दे दी है.
गौरी रानी की रिपोर्ट