द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. बिहार में पंचायत चुनाव कुल 11 चरणों में होगा. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. पटना में 10 पेज में चुनाव होने हैं और ब्लॉक वॉइस तैयारी जोरों पर है. पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह के साथ बैठक हो गई है. हम लोगों ने तैयारी प्रारंभ कर दी है. सभी एसडीओ, एसपी, बीडीओ और सीओ हर पंचायत में सभी थाने के एसएचओ को भी निर्देश दिया गया है.
पटना एसएसपी ने कहा कि सभी 10 लोगों को बोंग डांग कराएंगे. उन्होंने कहा कि उपद्रवी किस तरीके से चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. बोंग डाँग एक से सात स्टेप को देखेंगे. चुनावी क्रियाकलाप पर एक अभियान चलाएंगे. पैसे की भी चुनावी क्रियाकलाप पर असर पड़ने की संभावना होती है. मारपीट की संभावनाएं होती है. छोटे-छोटे प्रचार के दौरान मारपीट हो जाते हैं और उसको लेकर भी लोगों को जागरूक की जाएगी. जाति आधारित पर चुनाव में मारपीट हो जाती है. उन लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा.
वहीं एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान शराबबंदी को लागू रखना शराब से जुड़ी हुई मामलों पर भी नजर बनाए रखेंगे. जिस पेज में पंचायत चुनाव होगा उससे ठीक पहले हर थाने में बैठक होगी. चुनाव आयोग के मद्देनजर उनकी बातों का ख्याल रखा जाएगा. इसमें बाहर के फोर्सेज नहीं आते हैं. खासतौर पर पटना पुलिस इसके लिए उपयोगी है. पंचायत चुनाव में बीएमपी के जवानों की तैनाती की जाती है. राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर और रैपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ) होंगे. प्रत्येक थाने में बैठक होगी. पंचायत चुनाव के मद्देनजर थाना प्रभारी, एसएचओ, बीडीओ और सीईओ सब को निर्देश दिया जाएगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट