जमुई : जिले के चकाई प्रखंड के बामदह पंचायत के मुखिया हनुप बेसरा का ब्रेन हेमरेज हो जाने के कारण निधन हो गया. बेसरा अपने पंचायत के मुखिया थे और पूर्व में पैक्स के अध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भी रह चुके थे। बेसरा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है.
हनूप बेसरा के निधन पर चकाई प्रखंड के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और विधान पार्षद संजय प्रसाद समेत प्रशासनिक पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सूली राय, अनिल शाह, अवध शर्मा, रंजीत सिंह, विजयकांत बेसरा, रवि बेसरा, सुधांशु बेसरा और जिला परिषद सदस्य राम लखन मुर्मू समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
अमित कौशिक की रिपोर्ट