PATNA :बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के द्वारा आज पटना के गर्दनीबाग में विशाल धरने का आयोजन किया गया। बता दें 11 सूत्री मांगों को लेकर यह विशाल धरने का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला गया है। वहीं पंच सरपंच के अध्यक्ष ने सीधे तौर पर कहा कि ,हमारी जो मानदेय राशि वह मात्र 500 ही मिलता है।
लेकिन सरकार अपनी मानदेय राशि फिर से 3500 सौ अपने विधायकों और मंत्रियों के बढ़ा दिए। वहीं आज भी सरपंचों की पंचायतों में 500 ही मानदेय राशि है।
आपको बता दें कि , 11 सूत्री मांगों में से
1. मा० सरपंच को मजिस्ट्रेट का पावन निर्गत कर ग्रामकचहरियों में अविलम्ब पुलिस चौकीदार एवं प्रहरी की स्थायी नियुक्ति कर हथकड़ी सहित सर्वसुविधा सम्पन्न बनावें ।
2. सभी सरपंच उपसरपंच पंच गानों को जनसंख्या के आधार पर वेतन भत्ता सुरक्षा एवं स्वास्थ्य एवं पूर्ण बीमा सहित वर्ष 2006 निर्वाचित ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन प्रदान किया जाए साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले को अन्य प्रतिनिधियों की तरह सभी स्तर पर सम्मानित कराया जाए
3. सभी ग्राम कचहरी ओं में चौकीदार ग्राम कचहरी पर हरि आदेशपाल भूमि पार्क अमीन कंप्यूटर ऑपरेटर स्थानीय नियुक्ति कराई जाए
4.स्थानीय निकाय बिहार विधान परिषद (M.L.C) चुनाव में अन्य प्रतिनिधियों की तरह सरपंच, उपसरपंच एवं पंचगणों को भी मतदाता बनाया जाए।
5. वर्ष 2006 से निर्वाचित प्रतिनिधि कर्मियों का बकाया मानदेय, विशेष, नियत एवं यात्राभत्ता, कन्टेजेन्सी, भवन किरया, पंचम राज्य वित्त आयोग अनुशंसित फर्नीचर मद की राशि आदि को प्रखण्डवार जाँच कराकर अविलम्ब भुगतान करायी जाए।
6. रिक्त ग्रामकचहरियों में अविलम्ब सचिव एवं न्यायमित्रों तथा प्रहरी की नियुक्ति पूर्व नियोजन के आधार पर स्थाई करायी जाय तथा स्थानान्तरण की व्यवस्था सुनिश्चत हो ।
7 ग्रामकचहरी संचालन नियमावली, 2007 का शत-प्रतिशत अनुपालन हो तथा धारा 90 से 122 का अनुपालन एवं पुलिस प्रशासन का हस्तक्षेप बंद करावें तथा माननीय न्यायालय का पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करायी जाय।
8.ग्रामकचहरी न्यायपीठ को वार्ड/ पंचायत स्तर के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा एवं एन०ओ०सी० निर्गत करने का अधिकार दी जाय ।
9. नित्य हो रहे ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों की हत्या, मार-पीट पर अंकुश लगाते हुए स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अपराधियों को सजा दिया जाए।
10. ग्रामकचहरी, सरपंच, उपसरपंच एवं पंचगणों की मांग पर सुरक्षा प्रदान हो तथा इच्छुक प्रतिनिधियों को आग्नेयास्त्र का लाईसेन्स प्रदान करायी जाय।
11. बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ को सरकारी मान्यता प्रदान कर प्रखण्ड/जिलाराज्य स्तर पर अधिकारी पुलिस पदाधिकारी द्वारा पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करायी जाय ।
वहीं इन 11 सूत्री मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए सुबे के सभी ग्रामकचहरी और इसके निर्वाचित प्रतिनिधि तथा कर्मीगणों सरकार से मांग की है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट