नई दिल्ली : पाकिस्तान में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का मजाक बनाया जा रहा है. पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी टीम इस्लामाबाद युनाइटेड ने बुमराह के नो बॉल का प्रयोग कोरोना वयारस संक्रमण से बचने के संदेश के लिए किया है.

कोरोना वायरस की वजह से फैल रहे संक्रमण के बचाव के लिए इस वक्त लगभग हर देश में लॉकडाउन की स्थिति है. पाकिस्तान में लोगों को लॉकडाउन के निर्देश का पालन का संदेश देने के लिए बुमराह की तस्वीर का प्रयोग किया जा रहा है.

पाकिस्तान सुपर लीग की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पिछले गुरुवार को जसप्रीत बुमराह की एक तस्वीर पोस्ट कर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने का संदेश दिया. बुमराह की जो तस्वीर पीएसएल फ्रेंचाइजी टीम ने अपने सोशल अकाउंट पर प्रयोग किया था उसमें वो नो बॉल करते नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर के साथ लिखा था, लाइन को पार ना करें, यह महंगा पड़ सकता है. बिना बात के अपने घर से बाहर ना निकलें, शारीरिक दूरी बना को बनाए रखें लेकिन यह तय कर लें की आपके दिल बंद रहें.

बु्मराह की जिस तस्वीर को पीएसएल टीम ने इस्तेमाल किया है वो 2017 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का है. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज ने पाकिस्तानी ओपनर फखर जमां का विकेट हासिल किया था लेकिन गेंद ओवर स्टेप की वजह से नो करार दी गई थी. इसके बाद जमां ने शतकीय पारी खेलकर भारत के सामने विशाल स्कोर खड़ा किया था. भारत यह मैच हार गया था और इसके बाद से ही बुमराह का यह नो बॉल अक्सर ही चर्चा में रहता है.
