PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से बड़ी ही दर्दनाक खबर आ रही है। जहां एक ढाई महीने के बच्चे की हत्या कर दी गई है। घटना कदम कुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर इलाके की है। मृत बच्चे का पैर रस्सी से बांधा हुआ है और उसे रिफाइंन के डब्बे में रखा हुआ था।
परिजनों को जब इस बात की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया। हालांकि शक इस बात की है कि किसी परिचित ने हीं इस हत्याकांड को अंजाम दिया है । घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है ।
इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है । फिलहाल एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है । लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि ढाई साल के बच्चे की हत्या करने वाला शख्स आखिरकार किस तरह की दुश्मनी का बदला लेना चाहता था।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट