PATNA:इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के छपरा सिवान मुख्यमार्ग की है। जहां बड़ा हादसा हुआ है। हादसा बिहार पुलिस की गाड़ी से हुआ है जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से जुड़ा है जहां कार्यक्रम की समाप्ति के बाद लौट रहे बिहार पुलिस भान ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया।
इस हादसे में एक युवक बस में बुरी तरह फंस गया। हादसे में कुल तीन युवकों की मौत हो गई है। घटना में बस में आग लग गई। आग छपरा सिवान मुख्यपथ पर मुकरेरा गाव के निकट गृहमंत्री के कार्यक्रम से लौट रहे पुलिस बस ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। जिसमें एक युवक बाइक सहित बस में फंस गया। बिहार पुलिस की वैन से लगभग 50 मीटर घसीटते रहने पर बाइक की पेट्रोल से बस में आग लग गयी। जिससे युवक सहित बस धु -धु कर जल गयी।
घायल दोनों युवकोंं की मौत घटना स्थल पर हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया। घटना स्थल पर स्थानीय लोग पहुच कर सड़क को जाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार सिताब दियारा में जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह से लौट रही पुलिस की बस चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई है।
सिताबदियारा की तरफ से आ रही बस और छपरा के तरफ से आ रहे बाइक सवार के बीच टक्कर हो गई और बाइक बस में ही फंस गई। बाइक बस में फंस कर कुछ दूरी तक घसीटते हुए गई। जिसमें तीनों बाइक सवार भी फंस गए। उनकी मौत हो गयी। बस में बाइक फंसने के कारण आग लग गयी। मृतकों में सत्यनारायण मांझी के पुत्र बबलू मांझी, सुखलाल मांझी के पुत्र कुंदन मांझी तथा किशोर मांझी शामिल है।
घटना की सूचना मिलते ही रिविलगंज थाने की पुलिस पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। तीनों मृतक मजदूर थे और मजदूरी करके अपने घर लौट रहे थे तभी देवरिया के पास यह घटना हुई। जिसमें तीनों मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
छपरा से राकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट