ROHTAS :बड़ी खबर रोहतास जिला के दनवार से आ रही है। जहां गांव में विद्युत करंट के चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई।जिसके बाद से ही किसान के परिजनों में कोहराम मच गया।बताया जा रहा है कि , मृतक किसान दनवार गांव के सोभनाथ शर्मा के पुत्र गुड्डू शर्मा था। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है।
इसके साथ ही कच्छआं थाना के पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का अगली करवाई भी जारी है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि किसान गुड्डू शर्मा खलिहान में पुआल हटाने का कार्य कर रहे थे इसी दौरान धारा प्रवाहित टूटे हुए तार के चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट