PATNA: भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा युवाओं को मिलने वाले देश के सबसे सर्वोच्च पुरस्कार ” राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2019-20″ से सम्मानित होने के बाद बिहार राज्य से इकलौते इस सम्मान को प्राप्त करने वाले पटना विश्वविद्यालय के छात्र अरुणेश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ सी.पी. ठाकुर से मुलाकात की।
डॉ सी.पी.ठाकुर ने पुरस्कार विजेता को अपनी शुभकामनाएं दीं और जीवन पथ पर अग्रसर रहने का आशीर्वचन भी दिया। उन्होंने बातचीत के क्रम में बताया कि अरुणेश ने राष्ट्रीय पटल पर बिहारवासियों को गौरवान्वित महसूस कराया है। एक चिकित्सक होने के नाते उन्हें बेहद गर्व है।
बातचीत के क्रम में उन्होंने यह भी कहा कि अरुणेश को राज्य सरकार की ओर से भी आवश्यक सुविधाएँ मुहैया कराई जाए ताकि ऐसी प्रतिभा को आगे बढ़ने का और भी अवसर मिल सके। यह बिहार राज्य के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। अरुणेश को समुदाय के प्रति उत्कृष्ट योगदान देने हेतु यह पुरस्कार 16 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान दिया गया था। राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा किया गया था।
इस मौके पर राज्यसभा के सांसद विवेक ठाकुर ने भी अरुणेश की इस सफलता पर गहरा हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कर्तव्य पथ पर अग्रसर होकर जरूरतमंद लोगों के सेवार्थ हमेशा कटिबद्ध रहने एवं राष्ट्रीय पटल पर बिहार का मान बढ़ाने का संकल्प दिया।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट