मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आएदिन हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सूबे के मोतिहारी जिले का है, जहां मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर पैक्स अध्यक्ष को गोली मार दी. गोलीबारी के बाद उन्हंर आनन-फानन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
मृतक की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता के रूप में की गई है. बता दें कि रोज की तरह आज भी पवन गुप्ता थाना क्षेत्र के मटियरिया चौक पर स्थित अपनी दुकान में बैठे हुए थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधी आए और उन्हें गोली मारकर भागने लगे.
स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
इधर, आसपास के दुकानदारों ने हिम्मत कर गोली मारकर भाग रहे एक अपराधी को पकड़ लिया. जबकि, बाकी अपराधी भागने में सफल रहे. आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़े गए अपराधी की बाइक को आग के हवाले कर दिया. वहीं, अरेराज-मोतिहारी पथ को जाम कर ग्रामीणों ने प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करना शुरू कर दिया. घटना की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया गया. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.