रांची : झारखंड सरकार द्वारा बड़ी गाड़ियों से बालू परिवहन में रोक लगाने पर, हाइवा, बड़ी ट्रक और 709 ट्रक के ऑनर ने दुर्गा सोरेन चौक लोवाडीह के पास मैदान में लगभग 100 गाड़ी एकत्रित कर धरना में बैठे हैं. सरकार के आदेश का बड़ी गाड़ियों के मालिक सब विरोध कर रहे हैं. सरकार ने बालू उठाने पर रोक लगाए है. सिर्फ भंडारण से ट्रैक्टर द्वारा ही बालू परिवहन का आदेश दिया गया है.
आपको बता दें कि 10 जून से 15 अक्टूबर तक रोक लगाई गई है. बता दें कि NGT की नई गाइडलाइन के तहत ये रोक लागई गई है. मानसून के चार महीने तक बालू खनन पर रोक है.
गौरी रानी की रिपोर्ट