द एचडी न्यूज डेस्क : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी आज बिहार के दौरे पर हैं. साथ ही उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. असदुद्दीन ओवैसी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला किया है. उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री को झूठा बताया.
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में कितने घर अल्पसंख्यक को दिए गए. सीएम योगी जब गंगा में शव पड़ी थी तब क्यों नहीं देख पाए थे. भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर कहा कि ये लोग जाहिल लोग है. अगर मोदी सरकार में दम है तो उनको आतंकी साबित करें. भारत इनको आतंक नहीं फैलाने देगा. भारत के 35 करोड़ रुपए अफगानिस्तान में खर्च किए. UAPA में इसे लाए.
उन्होंने तालिबान पर कहा कि हम पर शक मत करें. हम से ये मत पूछे सरकार से पूछे. यूपी चुनाव पर कहा कि 100 सीटों पर हमारी तैयारी चल रही है. बाहुबली मुख्तार अंसारी दागी नेता है तो, प्रज्ञा ठाकुर दूध की धुली है क्या. यूपी में भाजपा के 37 फीसदी विधायकों पर अपराध के मामले है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट