अनिश की रिपोर्ट
खगड़िया: बिहार प्रदेश काॅग्रेस कमिटी के निर्देश पर खगड़िया जिला काॅग्रेस पार्टी की ओर से कोरोना आपादा काल में प्रवासी मजदुरो के साथ केन्द्र और बिहार सरकार के भेद-भाव के खिलाफ जिला काॅग्रेस कार्यालय खगड़िया में एक घंटे का सांकेतिक धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया। धरना की अध्यक्षता करते हुए काॅग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डु पासवान ने कहा कि इस कोरोना काल में लाखो की संख्या में प्रवासी मजदुर भाई बिहार वापस आ रहे है, बहुत दिनो से हतास और भुखे प्यासे श्रमिक साधन न मिलने की स्थिति में लाखो की संख्या में अपने घर की ओर पैदल चल दिए।वही लाखो की संख्या में लोग ट्रेनो,बसो,टेम्पु,रिक्शा एवं जुगाड़ गाड़ी के माध्यम से भी अपने घर की ओर चल दिए।उनके साथ बच्चे,महिलाए, गर्भवती महिलाए,बुजुर्ग और दिव्यांग भी है।इनमें से कईयो का रास्ते मे ही या तो विभिन्न दुर्घटनाओ में या भुख से मृत्यु हो गयी है जो बहुत ही भयावह है,सबसे पहले जिम्मेवारी तय हो कि कौन है इसी मौत के जिम्मेवार?काॅग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डु पासवान ने कहा कि काॅग्रेस पार्टी मृतको के परिवार को यथासंभव सहायता करना चाहती है,इसके लिए उन्होने पैदल खगड़िया आ रहे प्रवासी मजदुर भाईयो की मृत्यु हो गई है,उनकी सुची जिला प्रशासन खगड़िया से माॅग की है।सुची के आधार पर जिला काॅग्रेस कमिटी की ओर से मृतको के परिजनो को यथासंभव सहायता करेगी। उन्होने सरकार से मृतको के परिवार को उचित मुआवजा एवं उनके आश्रित एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की माॅग की है।उन्होने प्रवासी श्रमिको को सुरक्षित एवं शीघ्र वापस उन्हे लाने की माॅग की है, उनके एवं उनके परिवार को खाने पीने की व्यवस्था सरकार सुनिश्चित करे।उन्होने मनरेगा के तहत कार्यदिवस को सौ दिन से बढ़ाकर दो सौ दिन करने एवं दैनिक मजदुरी दो सौ चार रुपए से बढ़ाकर तीन सौ रुपए करने तथा आयकर दायरे से बाहर व्यक्तियो को दस हजार रुपए नगद या उनके बैंक खातो में तत्काल ट्रांसफर किया जाय।आदि माॅगो को लेकर धरना में काॅग्रेस जिला उपाध्यक्ष बुद्वदेव प्रसाद यादव, प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार,काॅग्रेस नेता वीरेन्द्र मोहन झा,एस सी एस टी विद्यासागर निषाद,नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी,प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार चौरसया,प्रभाकर यादव,मुरारी सिंह,धमेंन्द्र कुमार, जिला सचिव राजीव रंजन उर्फ गुड्डु , मनोज मिश्रा,गजेन्द्र नारायण सिंह, उपेन्द्र गुप्ता, जिला महिला अध्यक्ष डा0 रेणु कुमारी,नगर महिला अध्यक्ष शमा परवीन, रेणुका कुमारी, जिला किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रसेनजीत ,गणेश साह आदि नेता उपस्थित थे।