द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना संकट को लेकर रविवार की रात जारी लड़ाई में एक बार फिर से पूरे बिहार ने एकजुटता दिखाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रात के नौ बजते ही राज्यपाल फागू चौहान तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर सभी खास और आम ने मोदी नौ मिनट के लिए डोमेस्टिक लाइट्स बुझाकर दीप और मोमबत्ती जलाया. जलाए गए लाखों दिए उन कोरोना योद्धाओं के लिए भी थे जो दिन रात एक कर लोगों को इस महामारी से बचाने में जुटे हैं. लोगों ने दीप जलाकर कोरोना के अंधकार के खिलाफ प्रकाश किया और सकारात्मेक संदेश दिया. अभियान किस कदर सफल रहा इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस दौरान बिहार में बिजली की मांग में 2350 मेगावाट की कमी आ गई.

पीएम मोदी के आह्वान का असर यह हुआ कि शनिवार रात की तुलना में रविवार की रात बिहार में बिजली की मांग में 2350 मेगावाट की कमी आई. शनिवार की रात नौ बजे बिहार में कुल बिजली खपत चार हजार मेगावाट रही थी। जबकि, रविवार की रात नौ बजे यह घटकर केवल 1650 मेगावाट हो गई थी.

जैसे ही घड़ी में नौ बजे, एक साथ पूरे राज्या में बिजली के बल्बव बुझते दिखे. लोग अपने-अपने घरों के दरवाजों या छतों पर या बालकनी में दीये व मोमबत्तीे से लेकर टॉर्च व मोबाइल के फ्लैश लाइट तक जलाए दिखे. नौ मिनट के इस कार्यक्रम के दौरान उत्सा्ह का माहौल दिखा. एक साथ जलती ये रोशनी लोगों में कोरोना से जंग के लिए एकजुटता के भाव का संचार कर गई.

पटना के तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में भी रविवार की रात नौ बजे से नौ मिनट तक के लिए दीपावली की तर्ज पर 5100 दीये जलाए गए. दीयों की रोशनी में तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जगमगाता दिखा.
