द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार विधानसभा के अंदर विपक्ष की ओर से जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. स्पीकर विजय कुमार सिन्हा को बंधक बनाने की कोशिश की गई है. सदन में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. खबरों के मुताबिक, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा भी सदन में मौजूद हैं. ताजा जानकारी के अनुसार पत्रकारों पर भी हमला किया गया है. सदन के अंदर और बाहर गहमागहमी का मौहाल है.
आपको बता दें कि बिहार सदन में जोरों का हंगामा चल रहा है. अध्यक्ष महोदय के कार्यालय के बाहर भी हंगामा हो रहा है. बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. बुधवार को सत्र का अंतिम दिन है. लेकिन आज विधानसभा में विपक्षी पार्टियों का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. भोजनावकाश के बाद विपक्षी पार्टियों ने एक बार फिर जमकर हंगामा किया. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को अपने चेंबर से निकलने से रोक दिया. वहीं विधायकों ने जमकर हंगामा किया है. विधायकों को रोकने गए सुरक्षा कर्मियों से हाथापाई की गई. चेंबर के बाहर भी जमकर बवाल किया गया है. कई विधायक के घायल होने की सूचना है. विपक्ष के विधायक और पुलिसकर्मी आपस में भीड़ गए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट