छपरा : बिहार के छपरा जिला के बनियापुर प्रखंड के हरपुर कराह स्थित उमा पांडेय रामलखन दास प्रोजेक्ट कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय परिसर में जनप्रतिनिधि सम्मान मातृशक्ति प्रणाम समारोह का आयोजन किया गया. निवर्तमान बीजेपी एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया.
सच्चिदानंद राय ने कहा कि अब महिलाओं के अधिकारों पर उनके पति, पुत्र या कोई परिजन अतिक्रमण नहीं कर सकेंगे. बल्कि उनके कार्यो के सहयोगी हो सकते है. उन्होंने पंचायतों के अधिकारों सहित वार्ड सदस्यों को उनके अधिकारों से रू-ब-रू कराते हुए कहा कि इस बार वार्ड सदस्यों को बड़ी जिम्मेवारी मिलनी है. पंचायत के हर वार्डो में स्वच्छ जल, शौचालय और कचरा प्रबंधन की जिम्मेवारी भी वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति को होगी.

उन्होंने कहा कि पंचायतों को रौशन करने के लिए हर वार्डो में स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा, जिसकी देखरेख की जिम्मेवारी भी वार्ड सदस्य की ही होगी. इसके साथ ही सामुदायिक शौचालय और कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की जिम्मेवारी भी होगी. वहीं इस दौरान उन्होंने पैगंबरपुर, पिठौरी, हरपुर, कराह, पिरौटा खास, कामता और बनियापुर आदि पंचायतों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि को सम्मानित भी किया.
बिपिन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट