छपरा : बिहार सरकार के कला संस्कृति व युवा विभाग पटना के तत्वावधान में जिला प्रशासन की ओर से छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय जिला स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हो गया. प्रतियोगिता खत्म होने के बाद बिहार विधान परिषद के निवर्तमान सदस्य इंजीनियर सच्चिदानंद राय विजेता खिलाड़ियों को जीत पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
आपको बता दें कि इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने संत जलेश्वर अकादमी बड़ा लौवां बनियापुर के छात्र-छात्राओं के साथ ग्रुप फोटो ली और उनका मनोबल बढ़ाया. इस दौरान बहुत से छात्र-छात्राओं के साथ लोग मौजूद थे.
विजेता खिलाड़ियों का प्रदर्शन
अंडर-14 छात्रा
निधि कुमारी-100 मीटर और चार सौ मीटर में गोल्ड जबकि 200 मीटर में सिल्वर मेडल जीती है.
तृप्ति कुमारी-400 सौ मीटर में सिल्वर और 200 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल हासिल की है.
अंडर-14 छात्र
मंटू कुमार-400 सौ मीटर और आठ सौ मीटर में गोल्ड जबकि 100 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीते है.
प्रीतम कुमार-600 सौ मीटर में गोल्ड मेडल जीते है.

अंडर-17
पामी कुमारी-400 सौ मीटर में गोल्ड जबकि 100 और 200 सौ मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीती है.
अंडर-19
मुकेश कुमार-200 सौ और चार सौ मीटर में सिल्वर मेडल जीते है.
अंडर-19
कैफी सिद्दिकी- शॉटपुट में गोल्ड मेडल जीते है.
अंडर-14-17
हैंडबॉल के मैच में लड़कियों ने बाजी मारी है.
अंडर-14
हैंडबॉल के मैच में लड़कों की टीम ने बाजी मारी है.
अंडर-17-19
लड़कों की टीम उपविजेता रही है.