छपरा : सारण के निवर्तमान विधान पार्षद एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि पंचायतों को और सशक्त और मजबूत किया जाएगा. हर पंचायत में प्रखंड मुख्यालय की तरह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. प्रत्येक पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाएगा. साथ में पंचायत प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए पंचायती राज विभाग के द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं.
सच्चिदानंद राय ने कहा कि नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामना देना और उनका सम्मान करना मेरा कर्तव्य भी है और अधिकार भी है. सचिदानंद राय आज इसुआपुर प्रखंड के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देने उनके पंचायत में पहुंचे. प्रत्येक पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्य को अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मनित किया. एमएलसी आज रामचौरा मुखिया संजय रजक, डाटरा पुरसौली मुखिया अजय राय, सहवा अमरजीत कुमार, सहित निपनिया, अगौथर, इसुआपुर आतानगर , केरवा , छपिया, चकहन, लौवा और रामपुर अटौली पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियो वार्ड, और मुखियाओं को सम्मनित किया.

इस मौके उन्होंने कहा कि पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे. इसके लिए पंचायतों को ससक्त किया जाएगा. वार्ड सदस्यों की जिम्मेवारी बढ़ेगी. वहीं पंचायत में पंचायत सरकार भवन के माध्यम से बिकास कार्यो को गति दी जाएगी. उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनधियों को कहा कि पंचायत के लोगों ने आप पर भोरोसा जताया है. उनके भरोसे पर खरा उतर पंचायतों में विकास कार्यो में बिना भेदभाव के अपनी जिम्मेवारी निभाएं. जनता ने बड़ी जिम्मेवारी दी है. उसे सावधानी से निभाएं तब ही पंचायत का विकास होगा.