बेगूसराय बिहार के उन जिला में शामिल है जहा कोरोना और बाढ़ का खतरा लोगों के सिर पर तेजी से मंडरा रहा है। तेजी से फैलते कोरोना और बाढ़ के ख़तरा के बीच गंगा के किनारे बसे मटिहानी प्रखंड के छितरौर पंचायत और उसके आस पास के लोग इनदिनों दहशत में जी रहे हैं। इसकी खास वजह है तेजी से हो रहे कटाव से बीघा के जमीन ही नही अब सैकड़ो घर गंगा की धार में विलीन होने लगे है। इस स्थिती से जूझ रहे यहाँ के लोग इसके लिए स्थानीय प्रशासन और ठीकेदारों की लूट खसोट को जिम्मेबार मान रहे है।
बाढ़ पीड़ित लोग अपने जान को जोखिम में डालकर नाव से पार करने विवश है। नाव पर अधिक लोगों के सवार होने की वजह से हादसे का खतरा भी लगातार बना हुआ है। इसके अलावा बछवारा प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के वार्ड संख्या सात के दलित बस्ती में बलान नदी का पानी बांध टूटने के कारण कई घर में जा घुसा है। इलाके में हुए जलस्तर से जन जीवन तबाह हो चुका है और लोगों को जान बचाने के लिए अब जद्दोजहद करना पड़ रहा है।