बेतिया: सिकरहना एवं मसान नदी में पानी बढ़ जाने से चनपटिया अंचल के कई गांवों के लोग सैकड़ों की संख्या में चनपटिया बाजार समिति प्रांगण में शरण लिए हुए हैं। इलाके के बाढ़ पीड़ित खाने तक को मुहाताज हैं लेकिन इनकी मदद के लिए प्रशासन ने अभी तक कोई भी पहल नहीं की है। प्रखण्ड के सामने शरण लिए गरीबों को प्रशासन या आपदा प्रबंधन द्वारा कुछ भी नहीं दिया गया है जिस कारण लोगों में काफी नाराजगी है। ।चनपटिया अंचल के कुछ पंचायत भीषण बाढ़ के चपेट में आ गए हैं। मुसहरी, सेनुअरिया, भैसही -पोखरिया, खरग पोखरिया, बकुलहर, जैतिया, बनकट पुरैना,चनपटिया वार्ड न. 14, उत्तरी घोघा .आदि पंचायतों में बाढ़ से भारी तबाही हुई है।
प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के राहत के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। बाढ़ पीड़ितों की मांग है कि सरकार उन्हें खाने-पीने के साथ मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध कराये साथ ही मुआवजे दे ताकि उनकी क्षतिपूर्ती हो सके।
सुनील गुप्ता की रिपोर्ट