मुजफ्फरपुर : जिले में बेलगाम अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं लगातार हर रोज किसी न किसी जगह पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. शहर हो या गांव हर जगह लूट हत्या जैसी बड़ी वारदातों को बेखौफ अपराधी आराम से अंजाम कर फरार हो जा रहे हैं.

वहीं ताजा मामला जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र का है. जहां बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने हाट एवं परैया पोखर के बीच सुनसान जगह पर उन्हें अपराधियों ने घेरकर लूट के दौरान खाद बीज कारोबारी प्रभाकर झा को गोली मार दी. इसके बाद बैग में रखे छह लाख कैश लूट कर फरार हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

वहीं घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है. लेकिन लगातार हो रही वारदातों के बाद सुशासन की सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट