PATNA: राजधानी पटना में चोरों का तांडव दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। चोरों ने कदमकुआं थाना व शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कदमकुआं थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर नरह रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले एक घर में चोरों ने कैश समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली है।
इस संबंध में सुनील कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। जहानाबाद के रहने वाले सुनील कुमार पटना में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। चोरों ने उनके कमरे में रखे हुए पर्स, लैपटॉप व मोबाइल की चोरी कर ली।
वहीं दूसरी तरफ शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर रोड नंबर 2 के रहने वाले रंधीर कुमार सिंह के घर से चोरों ने दो मोबाइल व कुछ कैश की चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि रात में कमरे मैं सो रहा था। सुबह उठा तो पता चला कि कमरे से मोबाइल व कैश की चोरी हो गयी।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट