MOTIHARI : बड़ी खबर मोतिहारी से है जहां एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने के लिए मिला. दरअसल, बेखौफ अपराधियों ने अल्ट्रासाउंड संचालक पर गोलियां तड़तड़ा दी है. बता दें कि, इस घटना को अंजाम नगर थाना से महज कुछ ही दूरी पर दिया गया है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. इस घटना को अंजाम देकर पुलिस को अपराधियों ने खुली चुनौती दे दी है.
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइक सवार 2 अपराधियों ने अल्ट्रासाउंड संचालक पर गोलियां बरसाई। आनन-फानन में घायल संचालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. यह भी खबर सामने आई है कि, जब इस घटना को अंजाम दिया गया था, उस वक्त एसपी और डीएम नगर भवन में आयोजित चंपारण सांस्कृतिक महोत्सव में कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे थे.
वहीं, पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई जिसके पुलिस मामले की छानबीन के लिए मौके पर पहुंची. पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है. वहीं, इस तरह की घटना के बाद एक बार फिर से पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. आये दिन अपराधी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से फरार हो रहे हैं. आखिरकार, कब तक इस तरह की घटनाएं होती रहेगी ?
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट