PATNA :राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। ऐसा लगता है मानों पुलिस का इकबाल खत्म होने के कगार पर है। तभी तो अपराधी जहां व जब चाह रहे घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे। पटना से अपराध की बड़ी घटना सामने आ रही है। को जहां दिनदहाड़े पटना में अपराधियों ने टेंपो चालक को मारी गोली कर हत्या कर दी है। घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी पार्क के पास का है।
वहीं चालक की हत्या करने के बाद अपराधियों ने टेंपो छीनकर मौके पर फरार हो गए है। जिसके बाद पुरे इलाके में हड़कंप मच गया है। साथ ही घटना की सुचना मिलते ही लिस मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन में पुलिस ने जुटी टेंपो चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। साथ ही ऐसी घटनाएँ पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट