द एचडी न्यूज डेस्क : जिले में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. लॉकडाउन में भी एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, बावजूद इसके पुलिस इन घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला पटना सिटी के आलमगंज थाना इलाके से आ रही है जहां अपराधियों ने एक सुधा बूथ संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी है.
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतक की पहचान रोहतास जिला निवासी विनय कुमार तिवारी के रूप में की गई है, जो आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट उतरी गली में किराएदार के रूप में रहकर सुधा दूध पार्लर का संचालन करते थे.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विनय कुमार तिवारी हमेशा की तरह अपनी दुकान खोलने से पूर्व गाय घाट स्थित दुर्गा मंदिर में मां का दर्शन करने पहुंचे थे.मां का दर्शन करने के बाद जब वो गायघाट स्थित अपनी दुकान आ रहे थे कि इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. किस कारण से विनय कुमार तिवारी की हत्या की गई यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.