पटना : इस वक्त राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. पटना से सटे बिक्रम में अपराधियों ने रंगदारी की मांग की है. दूध प्लांट के मालिक से पांच लाख रंगदारी की मांग की गई है. इतना ही नहीं रंगदारी के रुपए नहीं देने पर प्लांट पर जाकर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की है.
घटना बिक्रम थाना इलाके के महजपूरा आराध्या दूध मिल्क प्लांट की है. बता दें कि व्हाट्सअप कॉल के जरिए प्लांट के मालिक रवि कुमार से मांगी गई थी रंगदारी. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने जमकर फायरिंग करते हुए पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचें पालीगंज डीएसपी समेत इलाके के कई थाना की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. खबर लिखे जाने तक इलाके में भाड़ी भीड़ जमा है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट