द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना सहित बिहार में क्राइम, लूट और डकैती कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बिहार के साथ-साथ पटना में आए दिन अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब होते दिख रहे हैं. पटना में लूट और डकैती आम बात हो गई है. ताजा घटना राजधानी पटना के फ्रेजर रोड से आ रही है.
आपको बता दें कि पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के फ्रेजर रोड स्थित महाराजा कामेश्वर कंपलेक्स का है. जंहा बीते दिन रविवार की सुबह लगभग 10:15 बजे के करीब अपराधि ने दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर महिला डॉक्टर पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें महिला डॉक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
महिला डॉक्टर की पहचान नम्रता सरकार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के फ्रेजर रोड स्थित महाराजा कामेश्वर कंपलेक्स में ओम एक्यूप्रेशर क्लीनिक में घुसकर बेखौफ अपराधिय ने नम्रता सरकार पर चाकू से कई बार हमला किया. जिसमें महिला चिकित्सा गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना के बाद लोगों की मदद से घायल महिला डॉक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है.
इधर, इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल डॉक्टर महिला पर हमला करने वाले बेखौफ अपराधी फरार हैं.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट