द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. घर में युवक की गोली मारकर की हत्या कर दी है. मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र पोस्टल पार्क इलाके के रोड नंबर-3 A की है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी है. मृतक प्रशांत पांडे आलमगंज का निवासी था. बता दें कि सोमवार की रात एक शराब कारोबारी को अपराधियों ने सीर में गोली मार दी और उसके शव को एक पुलिसकर्मी के फ्लैट में चादर से लपेट भाग निकले हैं.
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में मृतक युवक को हिरासत में लेने के साथ-साथ पुलिस ने मृतक युवक के कमरे से तीन पेटी शराब की बोतलों के साथ एक देसी पिस्टल और एक खोखा बरामद किया है.
दरअसल, सोमवार की रात कई अपराधिक मामलों में जेल गए हैं. जक्कनपुर इलाके का शराब कारोबारी कहे जाने वाले प्रशांत पांडे जो पोस्टल पार्क इलाके के रोड नंबर 3 A के एक पुलिसकर्मी के मकान मे अपने चार दोस्त के साथ किराए पर कमरा लेकर शराब का धंधा चला रहा था. सोमवार की रात प्रशांत के कमरे में उसी का शव बंद पाया गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के दोस्त को फिलहाल पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.
वहीं इस मामले में प्रारंभिक छानबीन में प्रशांत की हत्या शराब के पैसे के लेनदेन में होने की बातें सामने आई है. वहीं इस पूरे मामले में मृतक प्रशांत पांडे के शराब कारोबार से जुड़े होने के साथ साथ उसपर कई आपराधिक मामले में वांक्षित होने की सूचना है. पुलिस का कहना है कि उस पर पूर्व में भी कई बार जानलेवा हमला भी हुआ है. कई मामलों की पुष्टि घटनास्थल पर पहुंचे जक्कनपुर थानेदार ने की है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट