द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना के राजा बाजार के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के आईजीआईएमएस के पास अपराधियों ने बुधवार की रात दवा व्यापारी वीरेंद्र यादव को गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों के ताबड़तोड़ फायरिंग में 10 साल का मासूम भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आईजीआईएमएस के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. आक्रोशित लोगों ने आईजीआईएमएस गेट के ठीक सामने सड़क जामकर आगजनी कर रहे हैं. लोगों ने नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. मौके पर एसडीएम नितिन कुमार सिंह के अलावा कई और अधिकारी मौजूद थे. करीब तीन घंटे तक सड़क को जाम किया गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आपको बता दें कि वरदात के कारण रंगदारी का विरोध करना बताया जा रहा है. पहले भी व्यापारी पर गोली चलायी गई थी. लेकिन वह बच गया था. हालांकि शास्त्रीनगर पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. वीरेंद्र अस्पताल के पास का ही रहने वाला था. वह पार्टनरशिप में ही दवा का दुकान चलाता था. सचिवालय डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि स्वजन ने धमकी देने वाले कुछ लोगों के नाम बताए हैं. पुलिस उसकी जांच कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
सीसीटीवी में कैद हुई अपराधियों की तस्वीर
दवा कारोबारी वीरेंद्र की हत्या करने आए अपराधियों की तस्वीर सामने के अस्पताल के सीसीटीवी में कैद होने की बात कही जा रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो दो बाइक सवार चार अरपाधियों के अलावा चार-पांच बाइक पर सवार कई अपराधी वारदात के समय आसपास ही हथियार के साथ खड़े थे.
10 दिन पहले भी वीरेंद्र की हत्या की हुई थी आत्महत्या
वीरेंद्र शेखपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है. वह रंगदारी का विरोध करता था. दवा दुकानदारों की तरफ से अपराधियों के खिलाफ मार्चा खोल रखा था. विरोध किए जाने के कारण अपराधी उसे टारगेट कर चुके थे. दस दिन पहले भी अपराधियों ने उसे मारने की कोशिश की थी, परंतु वह बाल-बाल बच गया था. वीरेंद्र अपने पीछे पत्नी सहित एक 17 साल की बेटी तथा 14 व 11 साल का दो बेटे को छोड़ गए. स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. क्षेत्र के लोग वारदात के बाद से आक्रोशित है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट