द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना कहर के बीच भी बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने पेट्रोल पंप के नोजल मैन से लूटपाट की. बाइक सवार तीन अपराधी ने लूटपाट की. लूट की राशि का अबतक खुलासा नहीं हुआ है. फुलवरिया साहेबगंज मार्ग में वारदात हुई है. बरुराज थाना इलाके में वारदात हुई.