पटना सिटी : बिहार में अपराधियों का तांडव बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े 5 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है.
मामला पटना सिटी के सबलपुर स्थित एसबीआई के पास स्थित पेट्रोल पंप का है. जहां पेट्रोल पंप के कर्मचारी से अपराधियों ने पांच लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये. दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.
जिस तरह से हथियारबंद अपराधी अचानक आए और लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से भाग खड़े हुए. इस वारदात से इलाके के व्यवसायी भी दहशत में है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से पूरी घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गयी है.
संजय कुमार की रिपोर्ट