पटना : बिहार में लगातार अपराध बेलगाम होते जा रहा है. राजधानी पटना भी सुरक्षित नहीं है. यहां भी अपराधी बेखौफ हो चुके हैं और सरेराह हत्या, लूटपाट, छिनतई जैसी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं.
इसी बीच बड़ी खबर पटना के बहादुरपुर थाना अंतर्गत सैदपुर हॉस्टल के पास से आई है, जहां एक युवक की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पटना के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक माना जाने वाले सैदपुर हॉस्टल के पास दिनदहाड़े कुछ लोग गोलीबारी कर एक युवक की हत्या कर देते हैं, जिससे इलाके में सनसनी मच जाती है.
घटनास्थल पर ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान बहादुरपुर के ही रहने वाला युवक के रूप में की गई है. इलाके में गोली चलने की खबर सुनते ही आसपास के क्षेत्र में हालात अफरा-तफरी जैसे हो गया. फिलहाल कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हैं और मामले की पड़ताल में जुटी हुई हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूछताछ में जुटी है.
संजय कुमार की रिपोर्ट