पटना : बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति युवा मंच के तत्वाधान में स्थल सुंदर वाटिका मैरिज हॉल जज कॉलोनी बेली रोड पटना में आज प्रजापति युवा मंच को सशक्त संगठन बनाने हेतु परिचर्चा किया. जिसकी अध्यक्षता जय शंकर बिहारी मुखिया कैमूर मंच का संचालन जिला अध्यक्ष रोहतास पिंटू गुरुजी ने किया. जिसमें प्रदेश युवा कार्यकर्ता संजीव कुमार बिट्टू ने कहा कि हमारा समाज कई दशकों से पिछड़ा है. समाज को सत्ता में भागीदारी जरूरी है. इसके लिए आज के इस कार्यक्रम में सर्वसम्मति से कहा गया कि जैसे ही करो ना कॉल समाप्त होगा.
हमलोग पूरे युवा पूरे ताकत के साथ गांधी मैदान पटना को भरने का काम करेंगे. हमें सत्ता में भागीदारी हर हाल में चाहिए और आने वाले समय में एक सामाजिक रणनीति से सत्ता हासिल करेंगे. क्योंकि हमारे समाज को दशकों से ठगा जा रहा है. एक मात्र पूर्व एमएलसी हरि शंकर पंडित को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बनाया था. उसके बाद से किसी भी पार्टी ने हमें टिकट देने का काम नहीं किया है. जबकि हमारी आबादी बिहार में 90 लाख के आसपास है. लेकिन फिर भी हम लोग हास्य पर जी रहे हैं. ना तो आज तक कला बोर्ड का गठन किया गया ना ही कोई एमएलसी बनाया गया और ना ही इसके लिए कोई प्रयास किया जा रहा है.
आपको बता दें कि वोट के समय में हमें सिर्फ याद किया जाता है. हमारे समाज को अनदेखा कर दिया जाता है. इसीलिए पूरे बिहार के युवाओं ने ठाना है कि हर हाल में हमें सत्ता में भागीदारी चाहिए. इसके लिए हमलोग जल्द ही गांधी मैदान भरने का काम करेंगे. कोरोना काल सामान्य होने के बाद इस कार्यक्रम में पूरे बिहार के युवाओं में जोश भरा जाएगा. वहीं संजीव कुमार बिट्टू (नालंदा), पिंटू गुरुजी (सासाराम), शशि भूषण (पटना), सुनील कुमार पंडित, राम प्रवेश पंडित, चंद्रशेखर पंडित (नालंदा), सुजीत कुमार प्रजापति (पटना), सुधांशु प्रजापति (सीवान), वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदेश महामंत्री चंद्र भूषण पंडित, अध्यक्ष दानी प्रजापति, बिहार कुमार प्रजापति समन्वय समिति बिहार प्रोफेसर प्रमिला प्रजापति, शिवरानी देवी (बेतिया), अटल जी उर्फ धर्मेंद्र (गया) इस कार्यक्रम में मौजूद थे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट