पटना : बिहार में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. बिहार के उपमुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वहीं इस कार्यक्रम में पटना नगर निगम सीता साहू मौजूद रही. वहीं इस कार्यक्रम में पटना सहित बिहार के विभिन्न शहरों में चलने वाली योजना पर चर्चा की गई.
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार में स्मार्ट सिटी परयोजना बहुत धीमी गति से चल रही है. हमलोग पूरा प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द में तेजी आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार हो सके.
वहीं मधुबनी नरसंहार मामले में तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में अब दो-दो उप मुख्यमंत्री होने के बावजूद मधुबनी नरसंहार मामले में पीड़ित परिवार से मिलने नहीं गए. इस मामले पर जवाब देते देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं उनकी राजनीति करने की एक अलग शैली है. बता दें कि बीजेपी के तरफ से कई बड़े चेहरे पीड़ित परिवार से मिलने गए थे. हमारी बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई थी. मधुबनी मामले पर उनसे बातचीत हुई है. इसमें प्रशासन अपना काम कर रही है और जल्द से जल्द अपराधियों को सजा मिलेगी.