पटना : ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में अनुकूलन-सह-अधिष्ठापन कार्यक्रम आगाज-2021 का आज आयोजन किया गया. जिसमें प्रबंधन एवं कंप्यूटर के विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे एमबीए, एमबीए-आईबी, एमबीए-एचआरडी, एमबीए-एक्सक्यूटिव, एमसीए, बीसीए एवं बीबीए में नामांकित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से किया गया. जिसमें सभागार में उपस्थित सभी श्रोता खड़े होकर राष्ट्र के प्रति प्रेम प्रदर्शित किया. संस्थान के कुलसचिव उपेंद्र कुमार (बिप्रसे) ने स्वागत भाषण करते हुए वर्तमान समय में प्रबंधन एवं कंप्यूटर शिक्षा की महत्ता पर बल दिए.
मुख्य कार्यक्रम का प्रारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ (भाप्रसे), कुलसचिव उपेंद्र कुमार, (बिप्रसे) एवं संस्थान के अन्य पदाधिकारी संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. संस्थान के निदेशक डॉ. एस सिद्धार्थ (भाप्रसे) ने अपने अध्यक्षीय भाषण में छात्र-छात्राओं के अकादमिक करियर एवं जीवन में सफलता के लिए शुभकामना व्यक्त करते हुए अनुशासन के साथ संस्थान में अपने समय की संरचनात्मक सदुपयोग करने का सलाह प्रदान किए.
संस्थान के वरिष्ठ छात्रों ने गणेश-वंदना एवं शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को बहुत ही मनोरंजक बना दिया. इस अवसर पर कार्यकर्म की संचालक एवं संयोजक डॉ. प्रीति सिंह ने संस्थान से संबंधित एक विस्तृत पावर पॉइंट एवं वृत्तचित्र की प्रस्तुति की. संस्थान के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. शिवदेव सिंह ने छात्रों एवं छात्राओं को वर्ग प्रबंधन की जानकारी दी एवं अपने अनुभवों को साझा किया.
डॉ. रितु नारायण ने प्लेसमेंट से संबंधित विशेष संवाद प्रस्तुत की एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जेबा रूशी के द्वारा किया गया. इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. चन्द्र सिंह, डॉ. आरएन झा और डॉ. पीके यादव सहित अन्य सभी अतिथि शिक्षक मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्शी, नीतीश, हर्ष, प्रियेश, अमन, शफाक़, सिमरन, निधि और कुशाग्र इत्यादि ने अपनी महतवपूर्ण भमिका निभाई.