PATNA: कंप्रेस्ड बायोगैस सीबीजी के उपयोग को बढ़ावा देने और उद्यमियों को बिहार राज्य में सीबीजी प्लांट स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज होटल मौर्या पटना में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि सैयद शाहनवाज हुसैन मंत्री उद्योग विभाग ने के संदीप पौड्रिक, प्रधान सचिव, उद्योग विभाग, बिहार सरकार, रविनद्र नाथ राय, स्पेशल सचिव, कृषि विभाग और विभास कुमार, कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख, बिहार राज्य कार्यालय सह राज्य स्तरीय समन्वयक, बिहार की उपस्थिति में किया गया।
अपने संबोधन में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कोविड काल के बिषम परिस्थिति में भी राज्य में पेट्रोलियम उत्पादों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयासों के लिए इंडियन वायल की प्रशंसा की एवं राज्य में सीबीजी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के प्रयास का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बिहार अवसरों की भूमि है।
यहां कृषि अवशेषों, पशु अपशिष्ट और अन्य अपशिष्ट पदार्थों से कंप्रेस्ड बायोगैस का उत्पादन करने के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद है। जलवायु परिवर्तन ने हमें हरित ईंधन की ओर बढ़ने के लिए मजबूर किया है और यह उद्यमियों और ग्राहकों के लिए स्वच्छ इंधन को अपनाने का एक अवसर है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि बिहार सरकार राज्य में सीबीजी मूल्य श्रृंखला स्थापित करने के लिए नियमानुसार हर संभव मदद करेगी।
संदीप पौंड्रिक प्रमुख सचिव, ने अपने संबोधन में कहा कि सीबीजी संयंत्रों की स्थापना से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी, आयात पर निर्भरता कम होगी, विशेष रूप से अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजित होंगे और सभी को परिवहन के लिए किफायती दर पर स्वच्छ इंधन चुनने का अवसर मिलेगा।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विभास कुमार, कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख सह राज्य स्तरीय समन्वयक, इंडियन ऑयल ने कहा कि इंडियन ऑयल हमेशा देश में अक्षय ऊर्जा की स्थापना करने में अग्रणी रहा है और उद्यमियों को भारत सरकार की सतत योजना के तहत सीबीजी संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने सीबीजी व्यवसाय के विकास और भविष्य की संभावना पर भी विस्तार से उपस्थित लोगों को बताया।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट
