मधुबनी : जिला के जयनगर में एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा जयनगर के अपर थाना अध्यक्ष एसएन सारंग के खिलाफ और विभिन्न मांगों के समर्थन एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन जयनगर कमिटी के संयोजक सह नगर पंचायत के अध्यक्ष कैलाश पासवान ने किया. तथा मंच का संचालन अमरेश झा ने किया.
इस असवर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन जयनगर कमिटी के संयोजक सह नगर पंचायत के अध्यक्ष कैलाश पासवान ने कहा की अपर थाना अध्यक्ष एसएन सारंग सरकार के नियमों को ताक पर रखकर पद का दुरुपयोग कर रहे है. जिसके कारण क्षेत्र में अशांति की माहौल पनप रहा है. उन्होंने एसपी व आईजी से सारंग के खिलाफ जांच कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया. मांगे पूरी होने तक चरणबद्ध आन्दोलन की चेतावनी भी दिया है.