PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर और अच्छी खबर उनके लिए है जिनका आशियाना राजीव नगर में टूट रहा था।पिछले दो दिनों से लगातार चल रहे बुलडोजर पर हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया है । पटना हाई कोर्ट में अब अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी।
यानि की 6 जुलाई तक अब प्रशासन बुलडोजर नहीं चलाएगी। इस वक्त की बड़ी खबर से लोगों के चेहरे पर खुसी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने पटना के राजीव नगर के लोगों को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने राजीव नगर में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन की कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगा दी है।
साथ इस दौरान पकड़े गये लोगों को भी पुलिस को छोड़ने का आदेश दिया है। इस मामले में 6 जुलाई को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी, कोर्ट का आदेश आने के बाद जेसीबी वापस लौटी हुई एवं पुलिस बल वापस लौटे।
पटना के संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट