द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. आज उसका तीसरा दिन है. महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के नेताओं ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं. कुछ विधायक सदन के बाहर हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर हंगामा करते दिखाई दे रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार विपक्ष के गैरमौजूदगी में सीएम नीतीश कुमार आज सदन में तीन अहम विधेयक पेश कर सकते हैं.
आपको बता दें कि विपक्ष के बिना ही सदन चलाने की तैयारी चल रही है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव राजभवन का मार्च कर सकते हैं. राजद विधायकों के द्वारा आज सदन के बाहर ही जनता के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. राजद के विधायक भाई वीरेंद्र, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा और और माले विधायक महबूब आलम भी सदन के बाहर प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं. राजद विधायकों ने बताया कि हम लोग सदन में बहस की मांग किया लेकिन समय नहीं दिया जा रहा है तो सदन के बाहर ही प्रदर्शन करेंगे.
काग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने बताया कि हम लोग सदन में बहस करना चाहते है. बहस का मुद्दा भी जायज है. जातिगत जनगणना और विधायकों की पिटाई का मामला है. लेकिन विपक्ष को सदन में समय नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा कि सदन में जाने से अच्छा है हमलोग बाहर ही धरना पर बैठेंगे और जनता को दिखाएंगे की सदन में हमलोग की बात को नहीं सुना जाता है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से बात करेंगे. अगर हमारी बात को सदन में नहीं सुना जाएगा तो हमलोग निश्चित तौर पर राजभवन मार्च कर सकते हैं.
दरअसल, मंगलवार को जिस तरह से तेजस्वी यादव ने सत्र का बहिष्कार कर दिया था. मीडिया को यह जानकारी दीथी कि बुधवार से सारे विपक्षी दल सदन का बायकॉट करेंगे. पिछले सत्र में जिस तरह से विधायकों के साथ मारपीट की गई. बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया गया. इसको लेकर विपक्ष लगातार सदन में बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. जिसको सदन में लगातार अनसुना कर दिया जा रहा था. जिसके बाद तेजस्वी यादव ने सदन को बॉयकॉट करने का निर्णय ले लिया.
आज विपक्ष के सारे विधायक विधानसभा के कैंपस में धरने पर बैठ गए. कई सारे मुद्दे को लेकर विपक्ष के विधायक धरने पर बैठे हैं. लगातार सरकार को घेरने का काम हो रहा है. चाहे महंगाई हो या कोविड-19 के आंकड़ों को छुपाने की बात रही हो. कोरोना से मृत लोगों को मुआवजा देना, बेरोजगारों को रोजगार देना और भी कई सारे मुद्दे को लेकर विपक्ष के विधायक आज विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे हैं. कल जिस तरह से 23 मार्च की घटना पर कार्रवाई को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नजरअंदाज कर दिया. उसको लेकर विपक्ष के अंदर काफी गुस्सा है और आज सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट