द एचडी न्यूज डेस्क : आगामी 19 फरवरी से बिहार विधानमंडल की कार्यवाही चल रही है. सोमवार को बिहार का बजट डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पेश किया. वहीं कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को सदन में संयम बनाने की अपील की. किसानों से एमएसपी रेट सहित धान खरीद के मुद्दे पर आज विपक्ष ने सदन से वाकआउट किया. विपक्ष का कहना है कि सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह किसानों से एमएसपी रेट पर धान नहीं खरीद सकते.
वहीं दूसरी ओर बिहार के कृषि मंत्री ने विपक्ष के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि सरकार ने साढ़े 35 लाख मैट्रिक टन धान की खरीद एमएसपी रेट पर किसानों से कर ली है. किसानों को 21 फरवरी तक सरकार में एमएसपी रेट पर धान बेचने की समय सीमा निर्धारित की थी.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा बिहार सरकार को 45 लाख मैट्रिक टन धान खरीद करने का लक्ष्य दिया गया था. सरकार के मंत्री का कहना है कि 21 फरवरी तक समय सीमा निर्धारित की गई थी. उस समय तक एमएसपी रेट पर धान की खरीद की गई.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट