द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के भागलपुर में हुए बम विस्फोट में अभी तक 10 लोगों की मौत जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों को घायल होने की सूचना मिल रही हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार से बात की और हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया. वहीं कई लोगों की मौत होने पर राजद और कांग्रेस ने बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा किया.
राजद ने सरकार पर सवाल खड़े किए. राजद विधायक भाई बिरेंद्र ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि पूरा प्रशासन शराब को खोजने में लगा है. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. भागलपुर में जिस तरह से बम विस्फोट हुआ है, इस मामले की जांच करनी चाहिए. वहीं अब शराब की खोज में ड्रोन और हेलीकॉप्टर के साथ-साथ नई तकनीक का इस्तेमाल करने को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. भाई बिरेंद्र ने कहा कि जनता परेशान है लेकिन सरकार शराब को खोजने में लगी हुई है.
भागलपुर में बम विस्फोट में कई लोगों की मौत होने को लेकर भागलपुर के स्थानीय विधायक और कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने चिंता व्यक्त की है. शर्मा ने कहा कि जिस तरह से स्थानीय प्रशासन की विफलता के कारण इतनी बड़ी घटना घटी है, यह एक बड़ी जांच का विषय है. प्रसाशन के सचेत नहीं रहने के कारण लगातार इस तरह की घटनाएं घट रही है. इसको लेकर उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और नहीं तो सीबीआई जांच हो.
वहीं राज्य में महिलाओं पर लगातार बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ राजद के विधायकों ने बिहार विधानसभा के बाहर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया. राजद के विधायकों का कहना है कि गया कि बेलागंज में बालू माफिया के साथ मिलकर पुलिस ने जिस तरीके से महिलाओं छोटी बच्चों पर अत्याचार किया है. उनके साथ तालिबानी जैसे हरकत की है. उस पर सभी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट