PATNA: बिहार की राजधानी पटना में नीतीश कुमार के अगुआई में आयोजित विपक्षी एकता की बैठक समाप्त हो चुकी है। विपक्षी एकता की अगली बैठक अगस्त के महीने में दिल्ली में होगा। जिसमें सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी। वहीं पटना में हुई जुटे सभी विपक्षी नेताओं ने समर्थन देने की बात कही है। वहीं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्षी बैठक पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि पटना की सड़कों पर अनेकों दूल्हों की दावेदारी लगी हुई है. दूल्हा कौन है यह तो साफ समझ आ गया है कि वहां कोई दावेदारी ही नहीं है.
नित्यानंद राय ने कहा कि विपक्ष एक साथ लड़े या न लड़े उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 2024 में जनता नरेंद्र मोदी को ही फिर से प्रधानमंत्री बनाएगी. विपक्षी बैठक से बीजेपी को होनी वाली समस्या पर नित्यानंद राय ने कहा कि बीजेपी को कोई परेशानी नहीं बढ़ने वाली है. नेताओं की गोलबंदी हो रही है जो पता नहीं कौन किसके साथ जाएगा, लेकिन इस देश की जनता गोलबंद हो चुकी है और फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानंत्री बनाएगी.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भारत की जनता के मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस चुके हैं. विपक्ष के पास कोई नीति और ना नेता है. उन्होंने कहा कि किसी भी गठबंधन में कोई नेता और नीति नहीं हो तो जनता उसे स्वीकार नहीं करती है. वहीं कर्नाटक चुनाव में हार पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव का परिणाम राज्य का चुनाव है. चुनाव के दौरान भी लोग मोदी-मोदी की नारे लगा रहे थे. लोकसभा की चुनाव में कर्नाटक में भी बीजेपी की जीत होगी. देश की जनता यह मन बना चुकी है.
