द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में मंगलवार की रात को इंडिगो के मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. इंडिगो के स्टेशन मैनेजर की हत्या पर विपक्ष ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, जाप प्रमुख पप्पू यादव समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया है.
कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अपराधियों के बढ़ते मनोबल को दिखाता है. मुख्यमंत्री की लगातार पुलिस के साथ बैठकों का कोई असर नहीं पड़ा है. राज्य में कानून व्यवस्था के सुधार की जरूरत है. मंगलवार की घटना राज्य सरकार के लिए तमाचा है.
शिवम झा की रिपोर्ट