नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. आज लोकसभा में नियम 193 के तहत कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर चर्चा संभव है. संसद के दोनों सदनों में आज चौथे दिन भी हंगामा हो रहा है. विपक्ष लगातार नारेबाजी कर रहा है जिस वजह से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है.
लोकसभा : महत्वपूर्ण विधेयक पेश करेगी सरकार
सरकार आज लोकसभा में ‘द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (संशोधन) विधेयक 2021’ पेश करेगी. निचले सदन में कोविड-19 महामारी और इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा होने की संभावना है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च एक्ट, 1998 में संशोधन करने के लिए लोकसभा में ‘द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (संशोधन) बिल’ पेश करेंगे.
कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया जिसमें तमिलनाडु में भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान पर चर्चा और बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 4,626 करोड़ रुपए के बाढ़ राहत पैकेज की घोषणा करने का निर्देश देने की मांग की बात की गई है.
